नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को मैच फिक्सिंग करार दिए जाने के आरोप के बाद सियासी घमासान मच गया है। भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस की 'हार की हताशा करार दिया। वहीं, निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता के आरोप को बेतुका बताया। राहुल गांधी ने नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पर सीधा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में मैच फिक्सिंग की गई थी, जिसमें पहले से भाजपा की जीत तय करने की पूरी कोशिश की गई। राहुल गांधी ने शनिवार को एक अखबार में लिखे लेख में कहा, भाजपा और उसके सहयोगियों ने चुनाव जीतने के लिए पांच स्तरीय योजना बनाई थी। उन्होंने ये भी कहा कि महाराष्ट्र की तरह ही मैच फिक्सिंग अगली बार...