पटना, अप्रैल 6 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 7 अप्रैल को प्रस्तावित बिहार दौर से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की। जिसे काफी अहम माना जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ये तेजस्वी से पहली मुलाकात है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विधानसभा चुनाव से संबंधित कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है। हालांकि महागठबंधन के सीएम फेस के तौर पर तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है। आपको बता दें, इससे पहले शनिवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने दिल्ली एम्स में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। उन्होने बताया कि राजद चीफ का हाल-चाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं आज आज राहुल गांधी के एक दिवसीय बिहार दौरे की जानका...