बेंगलुरु, अगस्त 11 -- कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के. राजन्ना को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। उन्हें सीएम सिद्धारमैया के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है। ऐसे में उनसे इस्तीफा लेना मायने रखता है और इसकी प्रदेश की राजनीति में काफी चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस्तीफे से पहले मंत्री राजन्ना ने विधानसभा में सीएम सिद्धारमैया से मुलाकात भी की। विधानसभा सत्र के दौरान भी यह मामला उठा और भाजपा ने इस पर जवाब मांगा है। पार्टी ने कहा कि आखिर अचानक मंत्री का इस्तीफा क्यों लिया गया, सरकार को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए। जानकारी मिली है कि के. राजन्ना को वोटर लिस्ट वाले मामले में राहुल गांधी से अलग राय रखने की कीमत चुकानी पड़ी है। राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह कर्नाटक का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया...