हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 30 -- Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव आयोग से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग कर दी है। भाजपा ने आयोग से राहुल के खिलाफ जल्द उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में महागठबंधन की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि वोट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेज पर नाच भी लेंगे। भाजपा ने इसे अमार्यादित टिप्पणी बताते हुए राहुल गांधी से बिना शर्त माफी मंगवाने का आदेश जारी करने की अपील चुनाव आयोग से की है। इस संबंध में गुरुवार को भाजपा की प्रदेश इकाई की ओर से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया। इसमें आरोप लगाया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर औ...