नई दिल्ली, जुलाई 31 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास पिछले साल राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान वोट चोरी के आरोपों के बारे में सबूत हैं। बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर जारी विवाद के बीच राहुल ने 23 जुलाई को आरोप लगाया था कि देश में चुनाव में वोटों की चोरी हो रही है और दावा किया था कि उनकी पार्टी ने कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र का अध्ययन करके इस तरह की चोरी का पता लगाया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पांच अगस्त को बेंगलुरु में एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे और इस संबंध में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने दावों के समर्थन में राहुल गांधी के पास सबूत हैं। सिद्धरमैया ने पत्रकारों से कहा कि राहुल के प्रदर्शन स्थल के बार...