भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला किया है। सोमवार को भागलपुर में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे कि उनके पास बड़ा एटम बम जिसे छोड़ने वाले हैं। आखिर वह छोड़ते क्यों नहीं। कैसा बम है यह बिहार चुनाव में पता चल जाएगा, जैसे दिल्ली में चला। शाहनवाज ने पी चिदांबरम के बयान पर भी कांग्रेस को जवाब देने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वह बयान दे रहे कि बिहार के वोटरों को तमिलनाडु का वोटर बनाया जा रहा है। राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव एसआईआर पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। जबकि यह स्पष्ट है कि जो बिहार के वोटर हैं उनका नाम कतई नहीं कटने वाला। चुनाव में कांग्रेस राजद को करारी शिकस्त मिलेगी इसलिए अभी से चुनाव आयोग पर ठिकरा फोड़ना चाह रहे। नीतीश कुमार ...