पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने पटना एयरपोर्ट पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया और कहा कि पटना की ऐतिहासिक धरती पर जननायक राहुल गांधी का स्वागत करना गर्व का विषय है। उनके नेतृत्व में चल रहे जनसंघर्ष और 'लोकतंत्र को मजबूत करने के अभियान को हम और मजबूती देंगे। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी की उपस्थिति बिहार समेत पूरे देश के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा। सांसद ने कांग...