नई दिल्ली, अगस्त 7 -- कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की ओर से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के दावे किए गए हैं। गुरुवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके कथित सबूत पेश किए। इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव को रद्द करके दोबारा मतदान कराने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने पहले भी कई तथ्य रखे थे, लेकिन राहुल गांधी ने जो बातें बताईं हैं उनसे साफ है कि वोटों की डकैती हो गई। संजय सिंह ने देश में चुनावी घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो बातें रखीं हैं उसके बाद कुछ बचा नहीं है। उन्होंने दिल्ली में अपनी हार के पीछे धांधली का आरोप लगाते हुए राजधानी में दोबारा चुनाव की मांग की। उन्होंने कहा, 'अब तो लग रहा है कि हमारे वो...