मुजफ्फरपुर, जून 19 -- औराई। अतरार पंचायत के दलित टोला में गुरुवार को कांग्रेस नेता दीनबंधु क्रांतिकारी के नेतृत्व में राहुल गांधी का 54वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सामाजिक न्याय की बात करते हैं और हर वंचित वर्ग के प्रतिनिधित्व की बात करते हैं। इस मौके पर मो. दुलारे, राजेश चौधरी, अमरेंद्र कुमार, शंकर दास, गुड्डू दास आदि मौजूद रहे। इधर, प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर की अध्यक्षता में डीहजीवर गांव में माई बहिन मान योजना के लिए दौ सौ लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...