नई दिल्ली, जून 10 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर 19 जून को तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने रोजगार मेला आयोजित करेगा। इस बाबत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने नेतृत्व में मंगलवार को सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी बैठकें आयोजित की गई। जिला की बैठकों में जिला अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के साथ पूर्व विधायक, लोकसभा आर्ब्जवर, जिला आर्ब्जवर, ब्लाक अध्यक्षों सहित अग्रिम संगठनों महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल और एनएसयूआई और सेल एवं विभागों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिला कांग्रेस की बैठकों संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया और जिला के क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बैठकों में चर्चा हुई। इस अवसर पर देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा की ट...