वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी, संवाददाता। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ लंबित निगरानी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की कोर्ट में निगरानी कर्ता की ओर से अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी और अलख नारायण सिंह ने प्रति आपत्ति दाखिल की। साथ ही उसकी फोटो कॉपी विपक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव को रिसीव कराई गई। प्रति आपत्ति पर पक्ष रखने के लिए राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट से मोहलत मांगी। अगली सुनवाई के लिए 25 जून की तिथि नियत की गई। बीते वर्ष सितंबर में राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समुदाय के संबंध में बयान दिया था। जिसे तिलमापुर (सारनाथ) निवासी नागेश्वर मिश्र ने आपत्तिजनक बताते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी-एमएलए) की अदालत में वाद दायर किया था। कहा था कि राहुल गांधी के बयान स...