वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी संवाददाता। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) यदुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर निगरानी अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई टल गई। अगली तारीख 17 मार्च पड़ी है। पिछले साल 28 नवंबर को राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में दाखिल अर्जी निचली अदालत ने खारिज कर दी गई थी। इस आदेश के विरोध में तिलमापुर (सारनाथ) के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्र ने अपने अधिवक्ता अलख नारायण राय के माध्यम से जिला जज की कोर्ट में निगरानी अर्जी दाखिल की थी। दलील दी कि निचली अदालत ने सरसरी तौर पर अर्जी खारिज कर दी है। इस मामले में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे। अर्जी में उल्लेखित है कि बीते वर्ष अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सिखों के संबंध में आपत्तिजनक बयान दिया था। उनके बयान ...