वाराणसी, जनवरी 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सासंद राहुल गांधी द्वारा सिक्खों के संबंध में विवादित बयान देने के प्रकरण में दायर रिवीजन अर्जी पर जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत में सुनवाई शनिवार को टल गई। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। कोर्ट ने अगली तारीख सात जनवरी तय की है। बीते 17 अक्तूबर को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चतुर्थ / एमपी-एमएलए की कोर्ट ने वादी की अर्जी खारिज कर दी थी। प्रकरण के अनुसार तिलमापुर (सारनाथ) निवासी नागेश्वर मिश्र ने सासंद राहुल गांधी के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) की अदालत वाद दायर किया था। आरोप था कि बीते वर्ष सितंबर में राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय सिक्खों के संबंध में भड़काऊ बयान दिया था। इसे देश में गृह युद्ध भड़काने की साजिश बताया था। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी-...