वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, संवाददाता। अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से भारत में सिखों को लेकर दिए गए बयान पर अदालत में लंबित निगरानी याचिका सत्र न्यायालय ने सोमवार को स्वीकार कर ली। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने अवर न्यायालय को पुनः विधि के सिद्धांतों के अनुसार इसे सुनने का आदेश दिया है। पिछले तिथि पर दोनों पक्षों की बहस के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को आदेश आने के समय कोर्ट में निगरानीकर्ता की ओर से अलख नारायण सिंह और राहुल गांधी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, गुड्डू यादव तथा यूपी सरकार की ओर से एडीजीसी विनय सिंह और मनोज गुप्ता मौजूद रहे। प्रकरण के अनुसार बीते वर्ष सितबंर में राहुल गांधी अमेरिका गए गए थे। आरोप है कि वहां उन्होंने भारत में सिखों के लिए अच्छा माहौल नही...