भभुआ, अगस्त 12 -- पेज चार की खबर राहुल गांधी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक चलने का आवाह्न एआईसीसी के सचिव व बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी ने शहीद भवन में बैठक कर आगामी 17अगस्त को सासाराम चलने का किया आवाहृन कागें्रस की बैठक में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर हुई चर्चा भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एआईसीसी के सचिव व बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी देवेंद्र यादव मंगलवार को कैमूर जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय शहीद भवन में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कैमूर जिला कांग्रेस जानो के साथ एक बैठक की। एआईसीसी के सचिव व बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी ने शहीद भवन में बैठक कर आगामी 17अगस्त को राहुल गांधी के कार्यक्रम में सासाराम चलने का आवाहृन किया। वही कैमूर के लोगों को सासाराम सभास्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की गुजारिश की। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अ...