नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए 'वोट चोरी आरोपों को बेबुनियाद और निंदनीय बताया। निर्वाचन आयोग ने कहा कि अब कांग्रेस नेता गांधी ने निर्वाचन आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता गांधी ने निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके पास आयोग द्वारा कथित चुनावी अनियमितताओं के 'पुख्ता साक्ष्य हैं और आयोग के पास छिपने की कोई जगह नहीं होगी। कांग्रेस नेता गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा कि 'चुनाव आयोग रोजाना लगाए जा रहे ऐसे निराधार आरोपों को नजरअंदाज करता है और रोजाना दी जा रही धमकियों के बावजूद, सभी चुनाव अधिकारियों से ऐसे गैर-ज़िम्म...