लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, अगस्त 8 -- कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश का भी जिक्र किया है। राहुल ने प्रेस वार्ता में जिन मतदाताओं के नाम लखनऊ और वाराणसी की वोटर लिस्ट में दर्ज बताया, वे नहीं मिले। चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जांच के बाद यह जानकारी दी गई है। आरोपों को नकारा है। इसके मुताबकि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'दि फाउंडेशन ऑफ कॉन्स्टीट्यूशन इस द वोट, वोट हैस बीन डिस्ट्रॉयड' विषय पर गुरुवार को प्रेस वार्ता की थी। इसमें यूपी का भी जिक्र था। कहा कि दो मतदाता जिनका नाम आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव (इपिक नं. एफपीपी 6437040) एवं विशाल सिंह पुत्र, महीपाल सिंह (इपिक नं. आईएनबी 2722288) हैं। इनका नाम य...