सासाराम, अगस्त 16 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के आगमन को लेकर जिले में होटलों में हाउसफूल है। एक भी होटलों में कमरा नहीं मिल पा रहा है। जिससे बाहर से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थित यह है कि दिल्ली व पटना से ही सासाराम-डेहरी की अधिकांश होटलों को बुकिंग कर ली गई है। छोटे-छोटे होटलों में भी नौ रूम का बोर्ड लगा दिया गया है। कृष्णा सिंह ने बताया कि उनके यहां बाहर से कुछ गेस्ट आ रहे थे। सोंच रहे थे कि होटल में ठहरने की व्यवस्था करेंगे। लेकिन जब होटल में गए तो पता चला कि 17 अगस्त तक कोई कमरा खाली नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...