लखनऊ, अप्रैल 29 -- यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की 'नेतागीरी' में पार्टी पिछले 11 वर्ष में 50 से ज्यादा चुनाव हारी है। राहुल गांधी, रायबरेली और अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "कांग्रेस का 'शाही परिवार' दस वर्ष तक देश के प्रति जवाबदेह बनने के बजाय डॉ. मनमोहन सिंह सरकार को रिमोट कंट्रोल से 'हांकता' रहा।" उन्होंने कहा, आखिरकार मनमोहन सिंह सरकार का जब पतन हुआ तब से राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पिछले 11 वर्ष में 50 से अधिक चुनाव हारी। मौर्य ने कहा कि "अब और बदनामी से बचने के लिए सबसे पुरानी पार्टी ने अपने भविष्य का भार अपने सबसे बुजुर्ग नेता (मल्लिकार्जन खरगे) पर डाल दिया। शाही परिवार उन्हें तब निर्...