जयपुर, नवम्बर 7 -- राजस्थान में जिला पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक सोशल मीडिया पोस्ट को दोबारा पोस्ट करना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया, जिसके बाद इस मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया। यह ऐक्शन डीडवाना-कुचामन में तैनात कांस्टेबल के खिलाफ लिया गया। दरअसल कांस्टेबल ने जिस पोस्ट को रिपोस्ट किया था, उसमें राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया था। जिसके बाद इसी पोस्ट को डीडवाना-कुचामन पुलिस के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से बुधवार को 'रीपोस्ट' कर दिया था। हालांकि जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में पता चला, उन्होंने इसे तुरंत हटा भी लिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस विभाग इस पोस्ट का समर्थन नहीं करता है। जिस कांस्टेबल...