नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत सरकार पर एक बार फिर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राहुल बहुत ही सकारात्मक मानसिकता के हैं। खास बात है कि भारत को लेकर उनकी टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब एशिया कप के मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने के बाद भारत ने खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसे लेकर जमकर विवाद जारी है। एक चैनल से बातचीत में अफरीदी ने कहा, 'यह (भारत की) सरकार सत्ता में बने रहने के लिए हिंदू और मुस्लिम कार्ड खेलती है। यह बहुत ही खराब मानसिकता है। राहुल गांधी की मानसिकता बहुत सकारात्मक है। वह बातचीत में भरोसा करते हैं। क्या एक इजरायल काफी नहीं है कि आप एक दूसरे बनते जा रहे हैं?'हाथ नहीं मिलाने का विवाद खास बात है कि रविवार...