फतेहपुर, अक्टूबर 18 -- फतेहपुर,संवाददाता। शहर का तुराबअली का पुरवा मोहल्ला शुक्रवार सुबह से ही किसी सैन्य चौकी जैसा नजर आ रहा था। कांग्रेस नेता व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दौरे से पहले ही पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियों ने मोहल्ले को सुरक्षा घेरे में ले लिया। हरिओम वाल्मीकि के परिवार से उनकी मुलाकात तय थी, लेकिन प्रशासन ने इसे संवेदनशील मानते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। जीटी रोड से लेकर पीड़ित के घर तक का रास्ता पुलिस और पीएसी के जवानों से पाटा गया था। हर गली, हर मोड़ पर वर्दी और बैरिकेड्स नजर आ रहे थे। आस पास के घरों की छतों पर पुलिस के जवान चढ़कर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे। सुबह से ही इलाके में पुलिस का पहरा सख्त हो गया था। मोहल्ले में ड्रोन मंडरा रहे थे जो पूरे रूट की निगरानी कर रहे थे। आला अधिकारी लगातार वाय...