नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- राहुल गांधी की समझ पर दिग्वजय ही नहीं ओबामा भी उठा चुके है सवाल- भाजपा ---------- -प्रतिभा व संगठन से शीर्ष पद पर पहुंचना भाजपा की कार्यशैली - त्रिवेदी ------------- नईदिल्लीी। विशेष संवाददाता कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी फोटो पर की टिप्पणी में भाजपा व संघ की तारीफ करने को लेकर को लेकर मचे बबाल में भाजपा ने राहुल गांधी की समझ पर सवाल खड़े किए हैं। भाजपा प्रवक्ता डा सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि यह भाजपा की कार्यशैली का प्रतीक है कि धरातल से जुड़ा हुआ व्यक्ति किस प्रकार अपनी प्रतिभा, क्षमता और संगठन के सहयोग से शीर्ष स्तर पर पहुंच कर भारत और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेतृत्व के रूप में उभरने में सफल होता है। त्रिवेदी ने साफ किया कि दिग्विजय सिंह ने ही राहुल गांधी की समझ पर सवाल...