नई दिल्ली, जनवरी 1 -- शिवसेना नेता संजय निरुपम ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और भगवान राम के बीच तुलना करने पर कांग्रेस नेता नाना पाटोले की कड़ी आलोचना की और इसे 'हास्यास्पद बयान' करार दिया। निरुपम ने कांग्रेस पार्टी के राम के प्रति रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बेहद हास्यास्पद बयान है क्योंकि कांग्रेस पार्टी हमेशा से राम की विरोधी रही है। अयोध्या में मंदिर निर्माण के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने हमेशा अड़ंगे लगाए हैं। कांग्रेस पार्टी ने तो राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाए हैं। शिवसेना नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के आचरण को देखते हुए उसकी तुलना भगवान राम से नहीं, बल्कि रावण से की जानी चाहिए। निरुपम ने कहा कि ऐसे लोग आगे आकर कहते हैं कि उनका नेता राम के आदर्शों का पालन करता है, इसलिए उसकी तुलना राम से की जाए। ...