पटना, अगस्त 19 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चल रही है। औरंगाबाद जिले में यात्रा के दौरान सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद संजय यादव और नबीनगर से विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह के बॉडीगार्ड भिड़ गए। दोनों के अंगरक्षकों में बहस होने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस पर चुटकी ली है। आरजेडी एवं लालू परिवार से निष्कासित तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई एवं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक बार फिर 'जयचंदों' से दूर रहने की नसीहत दे दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार सुबह औरंगाबाद जिले के देव से राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव का काफिला गयाजी की ओर बढ़ा। इसी दौरान ओव...