सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी। लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने रुन्नीसैदपुर से लेकर डुमरा हवाई अड्डा, गांधी मैदान, जानकी मंदिर, बैरगनिया से फुलवरिया घाट तक जाकर समीक्षा की। राहुल गांधी डुमरा हवाई अड्डा के मैदान में 27 को रात्रि विश्राम करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा डुमरा से बैरगनिया तक के रास्ते में जहां रोड क्रॉसिंग है, वहां बैरियर बनाया जा रहा है। डुमरा हवाई अड्डा, गांधी मैदान, जानकी स्थान से रीगा होते हुए बैरगनिया तक एसडीपीओ सदर राजीव कुमार सिंह, एसडीओ सदर आनंद कुमार सहित कई पुलिस अधिकारियों ने स्थल जांच की। प्रशासन के साथ अध्यक्ष, प्रवक्ता प्रमोद निल सहित कई कांग्रेस नेता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...