देहरादून, अगस्त 4 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर न्यायालय की सख्त टिप्पणी को राहुल की भारत विरोधी मानसिकता पर कोर्ट की मुहर बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं के बयान अक्सर सेना का मनोबल गिराने वाले होते हैं। भट्ट ने कहा कि चीन को लेकर राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी पर आज जो सुप्रीम कोर्ट ने कहा भाजपा और देश की जनता वह लगातार कहती आ रही है। बिना तथ्य के बात कहना राहुल गांधी की पुरानी आदत है और इस पर अब न्यायालय ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बिना किसी सुबूत के चीन द्वारा हजारों एकड़ जमीन हड़पने की देशविरोधी बात कहना गलत है और इसीलिए कोर्ट ने भी नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के लिए देश से बढ़कर राजनीति है और अपने बयानों से वह ...