रायबरेली, सितम्बर 11 -- नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी रायबरेली दौरे के दूसरे दिन दिशा बैठक में शामिल हुए। राहुल गांधी की अध्यक्षता में शुरू हुई दिशा की बैठक का ऊंचाहार के विधायक डॉ. मनोज पांडे ने बहिष्कार कर दिया। वह बैठक छोड़कर बाहर आ गए। दरअसल, दिशा की बैठक शुरू होते ही विधायक मनोज पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को जो अपशब्द कहे गए, उसका निंदा प्रस्ताव बैठक में रखा जाए। इस प्रस्ताव को नकार दिया गया। इसके बाद विधायक मनोज पांडे बैठक छोड़कर बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि वह बैठक का बहिष्कार करते हैं। प्रधानमंत्री की मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी के कार्यकाल पर भी सवाल उठाए। कहा कि रायबरेली के लिए उन्होंने कौन-कौन से विकास कार्य किए हैं। इसकी आज तक जानकारी नहीं दी। गुरुवार सुबह सांसद राहुल गांधी दिशा की ...