नई दिल्ली, अगस्त 7 -- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरूवार को चुनाव आयोग को सीधी चुनौती दे दी है। चुनाव आयोग के खिलाफ वोट चोरी का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि अगर आयोग भाजपा के साथ मिली हुई नहीं तो वह इस बात को साबित करे। राहुल ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित 'चुनाव धांधली' का हवाला देते हुए कहा है कि चुनाव आयोग बार-बार मांगे जाने पर भी वोटरों का इलेक्ट्रॉनिक डेटा और सीसीटीवी फुटेज नहीं सौंप रहा है और इससे स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला है। इससे पहले राहुल गांधी ने बीते सप्ताह चुनाव आयोग के खिलाफ एटम बम होने का दावा किया था। इसके बाद गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन का राहुल गांधी ने अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए कई 'सबूत' दिखाए हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस को सारे सबूत इकट्ठा करने में 6 म...