मैनपुरी, अगस्त 11 -- दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गिरफ्तारी हुई तो मैनपुरी के कांग्रेसी भी भड़क गए। कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट जाकर डीएम दफ्तर के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जमकर नारेबाजी की गई और चुनाव आयोग तथा केंद्र सरकार पर मिलीभगत करके साजिश करने के आरोप लगाए गए। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम राजस्व अधिकारी को ज्ञापन दिया और आयोग तथा केंद्र सरकार के कथित गठजोड़ पर कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कहा गया कि सवाल उठाने पर विपक्ष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गिरफ्तारी भारतीय लोकतंत्र की हत्या है। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जाए और राहुल गांधी द्वा...