ग्वालियर, जनवरी 28 -- कभी पक्के दोस्त रहे राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया अब एक दूसरे पर तीखा प्रहार करने का कोई मौका चूकते नहीं हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में राजघरानों को लेकर एक ऐसी बात कही जिस पर भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें जवाब दिया है। ग्वालियर राज परिवार से आने वाले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी को इतिहास पढ़ने की नसीहत देते हुए बताया कि किस तरह राजघरानों ने भारत में समानता और समावेशी विकास के लिए काम किया। सिंधिया ने राहुल गांधी का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'संविधान को अपनी 'पॉकेट डायरी' समझने वाले नेता राहुल गांधी द्वारा आजादी से पूर्व भारत के राजपरिवारों की भूमिका को लेकर दिया गया बयान उनकी संकीर्ण सोच और समझ को उजागर क...