देहरादून, जनवरी 28 -- Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस संगठन से अगले तीन महीने की रणनीति चुनावी प्लॉन मांग लिया है। दिल्ली में इंदिरा भवन में हुई बैठक में राहुल ने राज्य के शीर्ष नेताओं से नेताओं से बंद कमरे में उनके मन की बात और गिलेशिकवे सुनने के बाद उन्हें एकजुट होकर काम करने की नसीहत की। सूत्रों के अनुसार सुबह पौने ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक इंदिरा भवन में चली बैठक में राहुल ने बारी बारी से नेताओं से बातचीत की। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरक सिंह रावत, चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने एक-एक कर राहुल के सामने अपनी बात रखी। दूसरे दौर म...