बरेली, अगस्त 25 -- कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए मंडल और नगर वार्ड स्तर पर संगठन निर्माण शुरू कर दिया है। रविवार को रोटरी भवन में हुई जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में लोगों के मुद्दे पर संघर्ष का निर्णय लेते हुए राहुल गांधी का संदेश घर-घर पहुंचाने की बात कही गई। बैठक के मुख्य अतिथि कोऑर्डिनेटर अनूप वर्मा एवं नोडल प्रभारी अदनान खान ने संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने के लिए ठोस सुझाव दिए और कहा कि जब तक संगठन की जड़ें मजबूत नहीं होंगी, जनसंघर्ष को निर्णायक रूप से नहीं लड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रही है और चुनाव आयोग भाजपा के इलेक्शन मैनेजमेंट का काम कर रहा है। उन्होंने राहुल गांधी का संदेश घर-घर पहुंचाने की बात कही। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस का वास्तविक बल उसके कार...