नई दिल्ली, जून 20 -- कांग्रेस हाईकमान अब संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए देशभर में नया संगठन मॉडल लागू करने जा रहा है। गुजरात और मध्यप्रदेश में पहले से लागू संगठन सृजन अभियान को अब राजस्थान में भी लागू करने की तैयारी चल रही है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर यह मॉडल पूरे देश में संगठनात्मक ढांचे को बदलने का काम करेगा। इस बदलाव के पीछे मुख्य मकसद है-सक्रिय और जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी देना और निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी करना। गुजरात-एमपी मॉडल अब राजस्थान में गुजरात और मध्यप्रदेश में संगठनात्मक ढांचे में जो परिवर्तन किए गए, अब वैसा ही ढांचा राजस्थान में भी अपनाया जाएगा। राहुल गांधी की टीम द्वारा तैयार इस मॉडल के तहत जिला, ब्लॉक, मंडल और पंचायत स्तर तक नए सिरे से नियुक्तियां की जाएंगी। इस पूरी ...