मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे। दो नंबर गुमटी स्थित त्रिमूर्ति काम्पलेक्स में पत्रकारों से बातचीत की। मौके पर भाजपा विधायक प्रणव कुमार, जिलाध्यक्ष प्रो.अरूण कुमार पोद्दार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव सिंह सहित अन्य मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर वह बिहार भ्रमण पर निकले हैं। मुंगेर में उनकी यात्रा का तीसरा दिन है। जहां-जहां राहुल गांधी गए वहां वह भी गए। यहां राहुल की यात्रा के पहले पहुंचा हूं। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सभी जगह पूरी तरह फ्लॉप रही है। राहुल की यात्रा में सिर्फ टिकट की चाहत रखने वाले नेता घूम रहे हैं। आम जनता उनकी यात्रा में शामिल नहीं हो र...