लखनऊ, अक्टूबर 17 -- -बोले- राहुल गांधी केवल दिखावे की राजनीति कर रहे लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी का यूपी दौरा राजनीतिक पर्यटन से ज्यादा कुछ नहीं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि यह जातिगत अपराध नहीं था। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में घटी यह घटना बेहद दुखद और संवेदनशील है, लेकिन इसे जाति से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों में सभी वर्गों के लोग हैं और किसी को भी पीड़ित की जाति की जानकारी नहीं थी। राहुल गांधी इसे जातिगत रंग देने की असफल कोशिश कर रहे हैं। घड़ियाली आंसू बहा रहे राहुल गांधी असीम अरुण ने कहा कि राहुल गांधी केवल आंसू बहाने की राजनीति कर रहे हैं। वे 15 दिन बाद राजनीतिक टूरिज्म पर आ रहे हैं। सच्चाई यह है कि परिवार उनसे मिलने को ...