नई दिल्ली, अगस्त 7 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से छेड़छाड़ करके वोटों की चोरी की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यही तरीका कई अन्य इलाकों में भी अपनाया गया ताकि बीजेपी को फायदा पहुंचाया जा सके। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राहुल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा कि उनका दिमाग चोरी हो गया है।राहुल गांधी का दिमाग चोरी या चिप मिसिंग पणजी के पास पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें (राहुल गांधी) अपना दिमाग चेक कराना चाहिए। या तो उनका दिमाग चोरी हो गया है या उनके दिमाग की चिप मिसिंग है, तभी वो ऐसी बातें बार-बार करते हैं।" गोवा में एक कार्यक्रम मे...