पटना, जून 5 -- विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिहार दौरा होने जा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार, 6 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नालंदा जिले के राजगीर में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां वे अति पिछड़ा वर्ग के लोगों और छात्रों के साथ संवाद भी करेंगे। इसके बाद वे माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। लौटते समय गया में उनका महिलाओं के साथ जन संवाद का कार्यक्रम होगा। बिहार कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी के दौरे की तैयारी पूरी कर ली है। चुनावी साल में यह उनका पांचवां बिहार दौरा होगा। पिछले महीने ही वे दरभंगा और पटना आए थे। दरभंगा में उन्होंने अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से संवाद किया था। फिर पटना के सिने...