एक संवाददाता, जुलाई 17 -- विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। दक्षिण बिहार में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उनकी सभा कराए जाने की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी का दौरा अगस्त माह में हो सकता है, तारीख अभी तय नहीं हुई है। कैमूर जिले के अधौरा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वे रात बिताएंगे। इसके अलावा उनकी जनसभा होगी और वे गांव में जाकर आदिवासियों से बात भी करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभावित कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम और सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार बुधवार को अधौरा पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा के लिए जगह का जायजा लिया। राजेंद्र...