नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Rahul Gandhi Anantnag Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहलगाम हमले के दो दिन बाद शुक्रवार 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जाएंगे। कांग्रेस सूत्रों ने गुरुवार को बताया है कि इस दौरान राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी घायलों का हालचाल जानने के लिए अनंतनाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका का दौरा बीच में ही छोड़ कर भारत लौटे थे। राहुल गांधी कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार शाम सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। संसद भवन में सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष पहलगाम हमले पर किसी भी कार्रवाई पर सरका...