मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और राजद-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध सीजेएम राजकपूर की अदालत में शुक्रवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अधिवक्ता व भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। 11 सितंबर को इस पर सुनवाई होगी। परिवाद में कहा कि है 28 अगस्त को कचहरी परिसर के वकालतखाना स्थित चैंबर में अपना फेसबुक अकाउंट देख रहा था। उसमें एक वीडियो दिखा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से उनके समर्थक पीएम की मां के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। आरोपितों ने इस पर खेद भी व्यक्त नहीं किया। आरोप ल...