नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- यूपी के रायबरेली में भीड़ हिंसा में मारे गए हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुलाकात करेंगे। वह सुबह आठ बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर सड़क मार्ग से फतेहपुर जाएंगे। इस दौरान राहुल के साथ शहर, ग्रामीण कांग्रेसियों का काफिला भी जाएगा। गुरुवार को हवाई अड्डा प्रबंधन, प्रशासनिक अधिकारी, राहुल के सुरक्षा अधिकारियों व कांग्रेस के ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बैठक की। बैठक में राहुल गांधी के आगमन का पूरा खाका तैयार किया गया। बताया गया कि राहुल गांधी स्पेशल फ्लाइट से सुबह आठ बजे दिल्ली से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सवा आठ बजे फतेहपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11 बजे वह चकेरी एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेंगे। पार्टी नेता के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यक...