लखनऊ, जुलाई 15 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे। वह यहां जिला न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मानहानि के एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित होंगे। कोर्ट में जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह ठाकुरगंज क्षेत्र के राधाग्राम जाएंगे। वह यहां नाले में गिरे सुरेश लोधी के परिजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां से वह त्रिवेणी नगर स्थित अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के घर परिजनों से मुलाकात करेंगे। कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राहुल गांधी को अनुमन्य सुरक्षा के हिसाब से फोर्स तैनात की गई है। तीनों जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा होगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सांसद दोपहर एक बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे...