बहराइच, सितम्बर 18 -- बहराइच,संवाददाता। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या वोट चोरी के आरोपों को लेकर विपक्ष पर हमलावर रहे। कहा कि राहुल गांधी अवसाद का शिकार हो गए हैं। वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं,जो मुंगेरी लाल के सपने सरीखा है। वहीं सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि अखिलेश यादव एसी में बैठकर सिर्फ टिवटर-टिवटर खेल रहे हैं। वे भाजपा में शामिल होते हैं तो सरकार में उन्हें टिवटर मंत्री बनाएंगे। योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए बहराइच आए थे। कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी के समये केंद्र सरकार के बजट का बंदरबांट हो रहा था, लेकिन अब शत-प्रतिशत बजट खातों में पहुंचता है। विपक्ष खुद की खामियों को छिपाने ...