पटना, दिसम्बर 23 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की उपलब्धियों और सामर्थ्य की चर्चा करने के बजाय बार-बार दूसरे देशों की प्रशंसा और अपने ही देश की आलोचना कर रहे हैं, जो निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉ. सुमन ने कहा कि जिस देश ने गांधी परिवार को दशकों तक सत्ता, पद और प्रतिष्ठा दी, उसी देश के विरुद्ध विदेशों में जाकर नकारात्मक बयान देना राजनीतिक हताशा और कृतघ्नता को दर्शाता है। चुनाव में पराजय को लोकतंत्र की स्वाभाविक प्रक्रिया मानने के बजाय, उसके बाद भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करना राष्ट्रहित के विरुद्ध है। विपक्ष का दायित्व है कि वह देश के भी...