बेतिया, अगस्त 29 -- Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Yatra Day 13 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेता मिलकर यात्रा निकाल रहे हैं। राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा गोपालगंज पहुंच गई। इस यात्रा में कांग्रेस के वरीय नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो दिन पहले दरभंगा में मां की गाली दिए जाने के मामले से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। पायलट ने कहा कि इसका कांग्रेस पार्टी से कोई वास्ता नहीं है, इसकी हम निंदा करते हैं। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का आज (शुक्रवार, 29 अगस्त) को 13वां दिन है। बेतिया से होकर दोपहर में यात्रा ने गोपालगंज जिले के मंगलपुर में प्रवेश किया।...