चाईबासा, अक्टूबर 4 -- चाईबासा। कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी पर चाईबासा के एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय में चल रहे मामले मे शनिवार को सुनवाई नहीं हुई । भाजपा नेता अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चल रहे मामले मे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुनवाई शनिवार को होनी थी , लेकिन न्यायाधीश के छुट्टी मे होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।अब इस मामले की अगली तारीख 9 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।राहुल गांधी ने अपने विरुद्ध दर्ज मुकदमे में ट्रायल के दौरान निजी उपस्थिति से छूट के लिए सीआरपीसी की धारा 205 के तहत आवेदन दाखिल किया है। इस आवेदन पर अदालत को 4 अक्टूबर को फैसला सुनाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...