पटना, जनवरी 23 -- बिहार कांग्रेस में टूट की अटकलों के बीच दिल्ली में शुक्रवार को हुई बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक में सभी 6 विधायक शामिल हुए। इसके अलावा सभी सांसद, सभी एमएलसी और बिहार से कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बैठक में मौजूद रहे। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस विधायकों में टूट की तमाम अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होने कहा कि हमारे विधायकों के बारे में अफवाह फैलाई जा रहा था कि वो पार्टी छोड़ रहे हैं। ये सब निराधार खबरें हैं। आज बैठक में बिहार से पार्टी के सभी 6 विधायक मौजूद थे। कांग्रेस के बारे में इस तरह की खबर पूरी तरह से गलत है। बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेत...