बरेली, सितम्बर 22 -- नमो रैली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने बरेली आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विपक्षी पार्टियों पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्फ्यूज हैं, उन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या करना चाहते हैं और कहां खड़े हैं। राहुल गांधी की यह सबसे बड़ी कमजोरी है। ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कोई दिक्कत है तो निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत क्यों नहीं करते। जब ये कर्नाटक में चुनाव जीतते हैं तो तारीफ करते हैं। बाद में संवैधानिक संस्थाओं पर अंगुली उठाते हैं। यह अपना चेहरा चमकाने के लिए इस तरह की बात करते हैं। देश-प्रदेश की जनता इनकी असलियत को समझती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को देश में कई दशक तक काम करने का अवसर दिया। गरीबी नहीं हटी। हमारी सरकार मे...