नई दिल्ली, मई 15 -- - खरगे का सवाल-क्या संविधान के खिलाफ है दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना - प्रियंका गांधी वाड्रा बोली, बिहार की जनता यह तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं करेगी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दरभंगा में दलित छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम रोकने को तानाशाही की पराकाष्ठा करार दिया है। पार्टी का कहना है कि संवाद कार्यक्रम को रोकना बेहद शर्मनाक, निंदनीय और कायराना है। पार्टी का कहना है कि वह सामाजिक न्याय की अपनी लड़ाई जारी रखेगी। इसके लिए हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार है। पार्टी ने दावा किया है कि भाजपा और एनडीए की ओछी राजनीति का नाकाम होना लाजिमी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि क्या दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से ...